अक्षय कुमार ने की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की घोषणा.
राखी के अवसर पर सोमवार को बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म ‘रक्षा बंधन (Raksha Bandhan)’ की घोषणा की है. यह अगले साल नवंबर में रिलीज की जाएगी.
अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘जीवन में शायद ही कभी कोई ऐसी कहानी सामने आती है जो आपके दिल को इतनी गहराई से और इतने सहज रूप से छूती है… यह मेरे करियर में सबसे कम समय में साइन की गई फिल्म है. एक ऐसी कहानी जो आपको हंसाएगी और यह आपको रुला देगी, और यह हमें एहसास कराएगा कि बहनें कितनी धन्य हैं. रक्षाबंधन के अवसर पर मैं अपनी इस फिल्म को अपनी प्यारी बहन अलका को और दुनिया के सबसे खास भाई और बहन के बंधन को समर्पित कर रहा हूं.’
आनंद एल राय करेंगे डायरेक्ट
अक्षय ने आगे लिखा है कि, ‘यह मेरे लिए खुशी की बात है कि इस फिल्म की प्रस्तुति और निर्माण अलका हीरानंदानी और बॉलीवुड के फेसम डायरेक्टर आनंद एल. राय (Anand L. Rai) करेंगे. फिल्म का डायरेक्शन आनंद एल. राय ही करेंगे. मेरे जीवन की सबसे खास फिल्मों में से एक में मुझे लीड रोल देने के लिए मैंने उन्हें धन्यवाद किया.
अक्षय की साल में लगभग 3-4 फिल्में रिलीज होती हैं
अक्षय कुमार हर साल तकरीबन तीन से चार फिल्में लेकर आते हैं. उनके फैंस भी उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. वहीं उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाती है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही ‘सूर्यवंशी’, ‘लक्ष्मी बम’, ‘बेलबॉटम’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘पृथ्वीराज’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं, लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.