एमएस धोनी का कोरोना टेस्ट चेन्नई में होगा
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और उसके खिलाड़ी 20 अगस्त के बाद ही यूएई रवाना हो सकेंगे, जानिए कब होगा पूरी टीम का कोरोना टेस्ट (COVID-19 Test)
नई दिल्ली. सरकार से आईपीएल (IPL 2020) के आयोजन की इजाजत मिलने के बाद ही अब सभी फ्रेंचाइजियों ने यूएई कूच करने की तैयारी कर ली है. 19 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले सभी फ्रेंचाइजियों की आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के साथ बैठक होगी, जिसमें कई बड़े मुद्दों पर खासकर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर फैसला लिया जाएगा. इस बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है. ये खबर कप्तान एमएस धोनी और उनकी टीम के कोरोना टेस्ट को लेकर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स के एक अधिकारी ने बताया है कि कब और कहां टीम के कप्तान और धोनी (MS Dhoni) और बाकी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
धोना के कोरोना टेस्ट पर बड़ी खबर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स के एक अधिकारी से जब पूछा गया कि खिलाड़ी कैसे आएंगे और किस तरह उनकी कोरोना जांच की जाएगी? इस पर अधिकारी ने जानकारी दी कि पहले खिलाड़ी कोरोना टेस्ट कराएंगे और उसके बाद ही चेन्नई आएंगे. इसके 48 घंटे के अंदर टीम यूएई के लिए उड़ान भरेगी. ताजा खबरों के मुताबिक कोई भी आईपीएल टीम 20 अगस्त से पहले यूएई नहीं जा सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि चेन्नई की टीम के खिलाड़ियों का टेस्ट 18 या 19 अगस्त को हो सकता है. चेन्नई सुपरकिंग्स के अधिकारी ने ये भी बताया कि सरकार से इजाजत मिलने के बाद ही टीम के खिलाड़ियों की वीजा प्रक्रिया शुरू की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स के अधिकारी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के लगातार संपर्क में है और गुरुवार तक टूर्नामेंट की एसओपी रिलीज की जा सकती है. चेन्नई सुपरकिंग्स सबसे पहले यूएई पहुंचने की कोशिश में है. चेन्नई की टीम जल्द से जल्द यूएई जाना चाह रही थी लेकिन बीसीसीआई ने 20 सितंबर तक किसी भी टीम को यूएई ना जाने का आदेश दिया है.
धोना के कोरोना टेस्ट पर बड़ी खबर
आगे पढ़ें