महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना सीएसके की ओर से साथ खेलते हैं
सुरेश रैना (Suresh Raina) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की सालों से पक्की दोस्ती रही है
रैना ने शेयर किया खास वीडियो
रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके और धोनी के खास पलों को दिखाया गया है. वीडियो में दोनों नेट प्रैक्टिस करते दिखे. यह वीडियो आईपीएल (IPL) की शुरुआत से रैना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में, ‘हैप्पी फ्रेंडशिप डे’. हमारे लिए इतनी खूबसूरत यादें बनाने के लिए शुक्रिया सीएसके. माही भाई मेरे लिए बस दोस्त ही नहीं है वह मेरे लिए गायडिंग फोर्स भी हैं. मेरे मेन्टॉर हैं और हर मुश्किल समय में मेरे साथ रहे हैं. शुक्रिया माही भाई. हैप्पी फ्रेंडिशिप डे. जल्द मिलते हैं.’
एक जैसे कैप्शन के साथ सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल ने शेयर की तस्वीर, फैंस ने यहां तक लगा लिया दिमाग
कोरोना वायरस के बावजूद सुपरहिट होगा आईपीएल 2020, जानिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम क्यों है खास
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं रैना
रैना अभी तक टीम इंडिया के लिए 226 वनडे, 18 टेस्ट मैच और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. रैना ने वनडे में 5615 रन, टेस्ट में 768 रन और टी20 में 1605 रन है. इतना ही नहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम एक शतकीय पारी भी दर्ज है. जबकि तीनो फॉर्मेट को मिलाकर टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 120 रनों सर्वोच्च पारी दर्ज है.