आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर शेयर की महिला पैदल यात्रियों वाले यातायात संकेतों की एक तस्वीर (साभार: ट्विटर)
बृहन्मुंबई नगरपालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) की ओर से नए लिंग समावेशी संकेत (gender inclusive signs) लगाए गए हैं और उसी की एक छवि ठाकरे ने ट्विटर (Twitter) पर साझा की है.
बृहन्मुंबई नगरपालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) की ओर से नए लिंग समावेशी संकेत (gender inclusive signs) लगाए गए हैं और उसी की एक छवि ठाकरे ने ट्विटर (Twitter) पर साझा की है. ठाकरे ने तस्वीरें ट्वीट कर इसका कैप्शन दिया, “यदि आप दादर (Dadar) से गुजरेंगे तो आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा जिससे आप गर्व महसूस करेंगे. बृहन्मुंबई नगरपालिका एक सरल विचार के साथ लैंगिक समानता सुनिश्चित कर रहा है- संकेतों में अब महिलाएं भी हैं!”
If you’ve passed by Dadar, you’d see something that will make you feel proud. @mybmcWardGN is ensuring gender equality with a simple idea- the signals now have women too! pic.twitter.com/8X0vJR8hvQ
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 1, 2020
Applauding the effort of @mybmcWardGN Assistant Commissioner @DighavkarKiran ji on this.Thank you MLA @misadasarvankar ji, @mayor_mumbai @KishoriPednekar ji and MC Chahal ji for your support!
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 1, 2020
कई सारे ट्विटर यूजर्स ने इस कदम की तारीफ की.
Really appreciated work. https://t.co/zyxhcvhYA6
— sayantan sarkar (@sayantanpalash) August 2, 2020
हालांकि, सभी इससे प्रभावित नहीं थे. कुछ ट्विटर यूजर्स ने टिप्पणी की कि महिलाओं को यातायात संकेतों में जोड़ने से सड़कों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने या महिलाओं के सामने आने वाली अन्य समस्याओं को बदलने में मदद नहीं मिलेगी. अन्य लोगों ने सोचा कि ऐसी पहलें वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने का एक तरीका हैं जो लैंगिक समानता और लिंग सशक्तिकरण को प्रभावित करते हैं.
My dude, I know you mean well, but we just want men to stop sexually assaulting and killing us, and not get away if they do. https://t.co/LssbQM73By
— Anushka (@Anushkannot) August 1, 2020
संकेतों को समावेशी बनाने का काम पूरी दुनिया में कई देशों के में भी हो रहा है, जैसे कि जर्मनी में लैंगिक समावेश और यातायात संकेतों को अपनाया गया है. यह भी पढ़ें: Friendship Day- PM मोदी ने इजराइल के राष्ट्रपति को किया शुक्रिया, कही ये बात
यह परियोजना महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे के दिमाग की उपज है, जिन्होंने “कल्चर स्पाइन” परियोजना के तहत यह पहल की है.