एमएस धोनी जल्द ही मैदान पर नजर आएंगे (फाइल फोटो)
अगले महीने यूएई में आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन के आयोजन की संभावना है और ऐसी भी खबर है कि चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पहले यूएई पहुंचेगी.
19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यूएई में आईपीएल का 13वां सीजन आयोजित हो सकता है और चेन्नई सुपर किंग्स 15 अगस्त से पहले पहले यूएई में अपना कैंप लगा सकती है. यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपने नए लुक से फैंस को हैरान कर दिया. नए लुक में धोनी हेयर कट और शेव के साथ नजर आए. लॉकडाउन में धोनी अक्सर अपने नए लुक में नजर आते हैं.
चेन्नई टीम को अधिक समय की जरूरतदरअसल चेन्नई सुपर किंग्स में ज्यादातर खिलाड़ी 30 से अधिक हैं और उन्हें निश्चित रूप से बाकी टीमों की तुलना में मैच फिटनेस हासिल करने के लिए अधिक समय की जरूरत है. सीएसके के तीन खिलाड़ी एमएस धोनी, सुरेश रैना और हरभजन सिंह करीब सालभर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं. इसी वजह से टीम बाकी सभी टीमों के मुकाबले पहले अभ्यास शुरू करना चाहती है.
यह भी पढ़ें:
पिछले 10 महीने से बीसीसीआई ने नहीं दी विराट कोहली, रोहित शर्मा सहित कई बड़े खिलाड़ियों को सैलरी
Friendship Day: सचिन तेंदुलकर ने शेयर की बचपन की तस्वीर, दोस्तों को बताया स्टेडियम की फ्लडलाइट
खाली स्टेडियम में नहीं होंगा आईपीएल
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल खाली स्टेडियम में नहीं होगा. एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वो आईपीएल के दौरान स्टेडियम को 50 फीसदी दर्शकों के साथ भर सकते हैं. एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के सचिव मुबाशशिर उस्मानी ने शुक्रवार को कहा कि अगर सरकार मंजूरी देती है तो वे संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में स्टेडियमों को 30 से 50 प्रतिशत तक दर्शकों से भरना चाहेंगे. बता दें आईपीएल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा जिसकी क्षमता 25 हजार दर्शकों की है.