न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Updated Sun, 02 Aug 2020 02:46 PM IST
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
गहलोत सरकार का सार:
मौज मस्ती, सैर सपाटा, खाना पीना, अंताक्षरी खेलना, फिल्म देखना और दूसरों की गलती निकालना!#बाड़े_में_सरकार— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 2, 2020
पॉलिटिकल क्वारंटीन में है सरकार: राजेंद्र राठौड़
भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष के उप नेता राजेंद्र रठौड़ ने कहा कि सरकार राजनीतिक क्वारंटीन में है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हजार से ज्यादा हो चुकी है और अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है लेकिन गैर जिम्मेदाराना गहलोत सरकार ‘पॉलिटकिल क्वारंटीन’ (राजनीतिक क्वारंटीन) में चली गई है जिन्हें आमजन से कोई सरोकार नहीं है।’ उन्होंने भी बाड़े में सरकार हैशटैग का इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें- राहुल और सोनिया गुट में बंटी कांग्रेस, जानें 43 साल में कितनी बार टूटी सबसे पुरानी पार्टी
जैसलमेर शिफ्ट हुए गहलोत खेमे के विधायक
गहलोत खेमे के सभी विधायकों को जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ रिजॉर्ट में शिफ्ट किया जा चुका है। रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायकों से मिलने के लिए जैसलमेर पहुंच सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ विधायकों के दिन की शुरुआत योग और कसरत के साथ हो रही है। इसके बाद नाश्ते के साथ सियासी दांव-पेंच पर चर्चा हुई।
विधायकों का हुआ चेकअप
रविवार सुबह एक एंबुलेंस सूर्यगढ़ होटल पहुंची। यहां विधायकों का रूटीन चेकअप किया गया। इससे पहले शनिवार को भी डॉक्टरों को बुलाया गया था। मौसम में आए बदलाव की वजह से विधायकों को घबराहट महसूस हुई लेकिन अब सभी ठीक है। इस बीच मंत्री और कांग्रेस नेता जनता के कार्यों को लेकर सक्रिय दिख रहे हैं।
अलग-अलग होटल में हैं विधायक और मंत्री
सभी विधायकों को पांच सितारा होटल सूर्यगढ़ में ठहराया हुआ है। वहीं मंत्रियों को दूसरे होटल गोरबंद में ठहराया गया है। अपने काम पूरे करने के बाद मंत्री विधायकों से मिलने के लिए सूर्यगढ़ रिजॉर्ट पहुंचते रहते हैं। वहीं विधायकों को जैसलमेर की गर्मी परेशान कर रही है।