अमेरिकी वीजा आवेदन की फीस बढ़ी
H1-B Visa और L-1 Visa के लिए एप्लीकेशन फीस को बढ़ा दिया गया है. इस बढ़ोतरी के अक्टूबर 2020 से लागू कर दिया जाएगा. H1-B Visa आवेदकों में सबसे ज्यादा भारतीय लोग ही होते हैं.
मुंबई. H1-B Visa के लिए बेसिक एप्लीकेशन फीस अब 21 फीसदी बढ़कर 460 डॉलर से 555 डॉलर हो जाएगी. L-1 Visa की बेसिक फीस भी 75 फीसदी बढ़कर 805 डॉलर हो जाएगी. L-1 Visa का इस्तेमाल किसी कर्मचारी के इंट्रा-कंपनी ट्रांसफर (Intra-company Transfer) में होता है. दोनों तरह के वीजा का यह एप्लीकेशन फीस इस साल अक्टूबर से लागू हो जाएगा. चूंकि, वीजा का खर्च नियोक्ता द्वारा वहन किया जाता है, ऐसे में अब इन कंपनियों को अपने किसी कर्मचारी को विदेश भेजना पहले की तुलना में महंगा हो जाएगा.
H1-B आवदेकों में सबसे ज्यादा भारतीय
हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले वित्त वर्ष के 30 सितंबर 2019 तक करीब 3.88 लाख H1-B Visa जारी किया गया है. इसमें से करीब 2.78 लाखा वीजा यानी 72 फीसदी भारतीय लोगों को ही जारी हुआ था. इसमें वीजा एक्सटेंशन के भी आंकड़े शामिल हैं. एक तरफ सबसे ज्यादा संख्या में भारतीय लोग ही H1-B Visa के लिए आवेदन करते हैं. वहीं, अमेरिका स्थित कंपनियां भी अच्छी-खासी संख्या में H1-B Visa वर्कर्स को नौकरी देती हैं. फिलहाल, L-1 Visaके आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं.
H1-B आवदेकों में सबसे ज्यादा भारतीय