सुरेश रैना और धोनी के साथ हरभजन सिंह भी सीएसके से जुड़े हैं (फाइल फोटो )
सुरेश रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह (Harbhajan singh) आईपीएल में एक साथ चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं
हरभजन सिंह ने शेयर की तस्वीर
हरभजन सिंह ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें रैना का फोटो है और ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि इस साल मार्च से यह शख्स गुम हो चुका है. तस्वीर के नीचे रैना का नाम है साथ ही लिखा गया है, ‘शायद रैना सीख चुके हैं कि कैसे खाना बनाया जाता है पर वह शायद भूल गए हैं कि मैसेज कैसे किया जाता है. अगर इनकी कोई खबर मिले तो शेयर करें.’ हरभजन सिंह ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘लंबे समय से मेरी सुरेश रैना से बात नहीं हो पाई है. वह शायद करियर के 15 साल का जश्न मनाने में काफी व्यस्त हैं. अगर आपको कहीं यह मिले तो जानकारी शेयर करे.’ हरभजन की तस्वीर पर भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ब्याह के बाद सब ऐसे ही गायब हो जाते हैं, हैं ना पाजी.’
आईपीएल की इस खबर को लेकर बेहद निराश हैं स्टीव स्मिथ, फैंस को बताई दिल की बात
रोहित शर्मा को खेल रत्न मिलेगा या नहीं, तय करेंगे वीरेंद्र सहवाग और सरदार सिंह!
श्रीलंका के खिलाफ रैना ने किया था डेब्यू
30 जुलाई 2015 को यानि 15 साल पहले सुरेश रैना ने भारतीय टीम में डेब्यू किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दांबुला के मैदान में अपना पहला वनडे मैच खेला था. रैना पहले भारतीय बल्लेबाज बने, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों में शतक जमाया था. रैना ने भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 5615 रन बनाए हैं और उनका औसत 35.31 का रहा है. इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज के नाम आईपीएल में 193 मैच खेलकर 5368 रन हैं और उन्हें वहां का किंग कहा जाता है. आईपीएल में इस बल्लेबाज ने एक शतक और 38 अर्धशतक अपने अपने नाम किए हैं.