इसके साथ ही OPPO ने दो Watch भी लॉन्च की है AMOLED डुअल-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ यह पहली स्मार्ट वॉच है. इसमें VOOC फ्लैश चार्जिंग, वियर ओएस द्वारा GoogleTrade मार्क साइन और फिटनेस एंड हेल्थ ट्रैकिंग सिस्टम दिया गया है. इसकी सेल 10 अगस्त से शुरू होगी.
The new #OPPOWatch is the Industry’s First Smart Watch with AMOLED Dual-Curved Display. It also boasts of VOOC Flash charging, Wear OS by Google™️, and Fitness & Health Tracking. First sale – 10th Aug 2020. Pre-orders open! #DesignedToImpressKnow more: https://t.co/s6ePuykRf8 pic.twitter.com/PVp8JWU40w
— OPPO India (@oppomobileindia) July 31, 2020
Oppo Reno4 Pro: कलर-
नया स्मार्टफोन पंच-होल डिज़ाइन, कर्व्ड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ आता है. यह दो कलर ऑप्शन स्टार नाइटी (Starry Night) और सिल्की व्हाइट (Silky White) में पेश किया गया है.
कैमरा-
फोटोग्राफी के लिए, रेनो 4 प्रो में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा है.
ये भी पढ़ें : Samsung के UV Sterilizer डिवाइस से मोबाइल, चश्मे समेत एक्सेसरीज होगी सैनिटाइज, कीमत है 3,599 रु
बैटरी-
Oppo Reno 4 Pro में 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है. इस चार्जिंग टेक्नॉलजी की मदद से फोन 36 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.
यह एंड्रॉइड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 पर चलाता है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, डबल सिम सपोर्ट और 4G वीओएलटीई दिया गया है.