आईफोन 12 के आने में हो सकती है देरी
Apple का नया स्मार्टफोन iPhone 12 के भारतीय बाजार में आने में एक दो हफ्ते की देरी हो सकती है. iPhone मॉडल आमतौर पर अमेरिकी बाजार में आने के एक हफ्ते बाद भारतीय स्टोर में आते हैं.
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में देरी से भारत के बाजार में रोल आउट होने में देरी होगी. इस देरी का मतलब है वैश्विक देरी. यदि भारत में रिलीज़ में 2-3 सप्ताह की देरी होती है, तो यह Apple को बहुत प्रभावित नहीं करेगा. techARC के संस्थापक और मुख्य विश्लेषक फैसल कावोसा ने कहा कि अक्टूबर वह समय जब भारत त्योहारी सीजन होता है. इसलिए देरी का असर तो मार्केट पर पड़ेगा ही.
ये भी पढ़ें :- Samsung के UV Sterilizer डिवाइस से मोबाइल, चश्मे समेत एक्सेसरीज होगी सैनिटाइज, कीमत है 3,599 रु
हालांकि Apple ने देरी का कारण नहीं बताया, अनाम स्रोतों के आधार पर निक्केई एशियन रिव्यू की एक जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी कंपनी को आईफोन 12 मॉडल के उत्पादन में चार सप्ताह से दो महीने तक की देरी का सामना करना पड़ रहा है. इसे इस साल लॉन्च करने की योजना है. यह देरी कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन से हुई है. फोन की कुछ टेस्टिंग अभी भी चल रही है, नए आईफ़ोन के अंतिम डिज़ाइन की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.ये भी पढ़ें :- Oppo Reno4 Pro भारत में हुआ लॉन्च! जबदस्त स्टोरेज, नई चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ मिलेंगे कई फीचर्स
एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 12 की शुरुआती कीमत 649 डॉलर (करीब 48,500 रुपये), iPhone 12 Max की शुरुआती कीमत 749 डॉलर (करीब 56,000 रुपये), iPhone 12 Pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 74,600 रुपये) और iPhone 12 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर (करीब 82,000 रुपये) हो सकती है. साइबरमीडिया रिसर्च की जून तिमाही की रिपोर्ट के अनुसार, Apple वर्तमान में भारत में आठवां प्रमुख स्मार्टफोन विक्रेता है.