अमर उजाला नेटवर्क, जयपुर
Updated Wed, 29 Jul 2020 06:43 AM IST
ख़बर सुनें
छह बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर भाजपा विधायक मदन दिलावर ने मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट में तीसरी याचिका लगाई है। इससे पहले मंगलवार सुबह को ही दिलावर ने हाईकोर्ट में सोमवार को विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई उस जानकारी के खिलाफ याचिका लगाई, जिसमें स्पीकर द्वारा विलय से संबंधित उनकी शिकायत खारिज किए जाने की बात कही गई थी।
दिलावर ने वकील ने कहा, जब हमें स्पीकर के पूरे आदेश की प्रति मिली तो हमने इस आदेश के खिलाफ दूसरी याचिका दी। नई याचिका में राज्य विधानसभा से छह बसपा विधायकों की सदस्यता रद्द किए जाने की मांग की गई है।
शेखावत की अर्जी पर गहलोत सरकार से मांगा जवाब
करीब 900 करोड़ के सहकारी घोटाला मामले में निचली अदालत द्वारा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अन्य के खिलाफ जांच के आदेश पर रोक लगाने से संबंधित याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ने अशोक गहलोत सरकार से जवाब मांगा है। हालांकि, निचली अदालत के आदेश पर रोक नहीं लगाई। याचिका नवप्रभा बिल्डटेक प्रा. लि. के निदेशक केवल चंद डकालिया ने दी है, जिन्हें शेखावत से जुड़ा माना जाता है।