
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी की फाइल फोटो (फोटो- PTI)
राज्य के गृहमंत्रालय (State Home Department) द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया है-लोगों की भावनाओं (Public Sentiments) का सम्मान करते हुए 2 और 9 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) के फैसले को वापस लिया जा रहा है.
अब गृह मंत्रालय ने ट्वीट में कहा है कि इस फैसले के बाद लोगों की तरफ से रिक्वेस्ट आई कि कुछ विशेष तिथियों को लॉकडाउन न किया जाए. इसी के मद्देनजर 2 और 9 अगस्त को लॉकडाउन का फैसला वापस लिया है. गौरतलब है कि 3 अगस्त को रक्षा बंधन और 9 अगस्त को स्थानीय त्योहार है. ऐसे में इसे लेकर सरकार की तरफ से छूट दी गई है.
After announcing the state-wide complete lockdown dates in the state the government has been receiving request and appeal from different quarters not to observe state-wide lockdown on certain dates coinciding with festivals and important community occasions(1/2)
— HOME DEPARTMENT – GOVT. OF WEST BENGAL (@HomeBengal) July 28, 2020
Respecting the sentiments of the people we are withdrawing complete lockdown announcement for 2 August and 9 August(2/2)
— HOME DEPARTMENT – GOVT. OF WEST BENGAL (@HomeBengal) July 28, 2020
इससे पहले ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि हमने बचे हुए जुलाई माह और पूरे अगस्त में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाना तय किया है. ममता ने कहा कि रविवार के अलावा हफ्ते में एक दिन और लॉकडाउन लगाया जाएगा. इसके बारे में ममता ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कल यानी कि 29 जुलाई के अलावा 2, 5, 8-9, 16-17, 23-24 और 31 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. अब इस फैसले में बदलाव कर दिया गया है. 2 और 9 अगस्त को लॉकडाउन नहीं रहेगा ये भी पढ़ें-कोरोना संकट में 80 लाख लोगों ने 4 माह में PF से निकाले 30,000 करोड़ रुपए!
बंगाल में 60 हजार के पार मामले
स्वास्थ्य विभाग के आखिरी अपडेट के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 2,112 नए मामलों की पुष्टि हुई, जबकि 2,166 लोगों को पिछले 24 घंटे में अस्पताल से छुट्टी दी गई. बयान में बताया गया है कि राज्य में कुल मामले 60,830 हो गए हैं. इसके अलावा 39 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,411 हो गई है.