डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते आज मंगलवार को पहली बार वर्चुअल कैबिनेट बैठक होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इन दिनों भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं।आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है, कैबिनेट की वर्चुअल बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्य किसी भी स्थान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। सभी सदस्यों को वर्चुअल बैठक के बारे में जानकारी दी जा चुकी है।
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शनिवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी थी। शिवराज सिंह ने लिखा था, प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे COVID-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट सामने आने के बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं। सीएम के अलावा शिवराज कैबिनेट एक अन्य मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना संक्रमित हैं। ये भी चिरायु अस्पताल में ही भर्ती हैं।
हालांकि अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद सीएम शिवराज लगातार मंत्री और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं। सोमवार को सीएम ने अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रीगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में #COVID19 संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। #MPFightsCorona pic.twitter.com/2G9dwNrKhX
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 27, 2020
इसके साथ ही सीएम शिवराज ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए। सीएम ने कहा, अपराधियों में खौफ जरूरी है। उनसे सख्ती से निपटा जाये, किसी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाये।