डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच आज (28 जुलाई) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट बैठक बुलाई है। सीएम आवास पर मीटिंग चल रही है। इसमें विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव पास हो सकता है। ये तीसरी बार होगा जब कैबिनेट सत्र बुलाने के लिए प्रस्ताव पास करेगी।
A meeting of the #Rajasthan state cabinet begins at Chief Minister Ashok Gehlot's residence.
— ANI (@ANI) July 28, 2020
बता दें कि, गहलोत लगातार विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रहे थे। राज्यपाल ने सीएम की मांग को दो बार खारिज किया, बाद में सोमवार को सत्र बुलाने पर सहमत हुए लेकिन उन्होंने गहलोत के सामने तीन शर्तें रखीं। राज्यपाल कालराज मिश्र ने राज्य सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने से पहले 21 दिन का नोटिस देने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और विश्वास मत परीक्षण की स्थिति में कुछ शर्तों का पालन करने को कहा।