ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वाटसन (Shane Watson) ने मशहूर स्पोर्ट्स टीवी प्रेजेंटर ली फर्लांग से 2010 में शादी की
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर शेन वॉटसन (Shane Watson) जितना अपने देश में क्रिकेट को लेकर जाने जाते हैं, अपनी प्रेमकहानी के लिए उतने ही पसंद किए जाते है. वॉट्सन औऱ उनकी पत्नी ली वॉटसन को ऑस्ट्रेलिया का ‘गोल्डन कपल’ कहा जाता है. पहले प्यार में मिले धोखे के बाद वॉट्सन को ली का साथ मिला था. दोनों एक साथ आए और खेल जगत के पवर कपल में शामिल हो गए
.
.
बिजली का बिल देखकर भड़के हरभजन सिंह, कहा- पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या
ब्रेट ली की पत्नी ने करवाई थी पहली मुलाकात
वॉटसन तब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के वंडर बॉय थे. उनकी बैटिंग तहलका मचा रही थी. हर कोई लोहा मानता था. लेकिन ये वो दिन भी जब उनका दिल टूटा और चोट खाया हुआ था. उनकी प्रेमिका उन्हें छोड़कर किसी और को हमसफर बना चुकी थी. ली उन दिनों फॉक्स स्पोर्ट्स चैनल पर फुटबॉल का एक मशहूर प्रोग्राम प्रेज़ेंट करती थीं. इसके अलावा स्पोर्ट्स के इवेंट को कवर करती थीं. खिलाड़ियों के साथ पार्टियों में उठना बैठना उनके लिए सामान्य बात थी. कहा जाता है एक से बढ़कर एक मशहूर खिलाड़ी उनके करीब आने का बहाना खोजते थे. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में उनके सबसे ख़ास दोस्त थे ब्रेट ली. ब्रेट ली की बीवी लिज़ ने उन्हें ली फर्लांग से मिलवाया.
एक महीने के अंदर ही वॉटसन और ली ने शुरू कर दी थी डेटिंग
पहली मुलाकात के एक ही महीने बाद उनमें डेटिंग शुरू हो गई. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबने लगे. दोनों को साथ साथ देखा जाने लगा. हालांकि, दोनों ने इस बारे में चुप्पी साध रखी थी. ये सोच रखा था कुछ समय एक दूसरे को और देते हैं. इसके बाद ही लोगों को बताएंगे कि उनके बीच कुछ चल रहा है. कुछ महीनों बाद ही दोनों को महसूस हो गया कि वो एक दूसरे के लिए ही बने हैं. ली को शेन संवेदनशील और प्यारे इंसान लगे तो शेन को ली खासी चार्मिंग और समर्पित लगीं
ऑस्ट्रेलिया में सबसे हॉट WAG मानी जाती हैं ली
शेन वॉटसन और ली फरलॉन्ग साल 2006 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. करीब चार साल डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की थी. शादी से पहले ही एक वोटिंग के जरिए ली दुनिया की नंबर वन क्रिकेटर WAG’s (Wife And Girlfriend) का ताज हासिल कर चुकी थीं. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के ही एक शानदार होटल में शानदार शादी की लेकिन, इसमें केवल परिजन, दोस्त और चुनिंदा हस्तियां शामिल थीं. शादी में इस जोड़े को ऑस्ट्रेलिया में गोल्डन कपल कहा गया. कुछ ने इस शादी को लव स्टोरी ऑफ सेंचुरी भी कहा.
दो बच्चों के माता-पिता बन चुका यह कपल
शादी से पहले एक इंटरव्यू में ली ने कहा था कि, मुझे अपनी जॉब से बहुत प्यार है और जब किसी प्रोग्राम के दौरान शेन का नाम आता है तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. शेन वॉटसन और ली फरलॉन्ग का एक बेटा और एक बेटी है. बेटे का नाम विल और बेटी का नाम माटिल्डा विक्टोरिया वॉटसन हैं. फिलहाल ली फरलॉन्ग अब ‘एस एफ सेलेब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी’ का प्रबंधन संभालती हैं. उनकी कंपनी ऑस्ट्रेलियन सेलेब्रिटी के करियर और प्रोफाइल को मैनेज करती है. 2006 में शेन वॉटसन से मिलने से पहले ली एक और स्पोर्ट्स स्टार को डेट कर चुकी थीं. ली का अफेयर ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्विमर इयान थॉर्पे से रह चुका था.