फाइल फोटो: Samsung Galaxy M21
नई रिपोर्ट से पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी M31s को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और अमेज़न पर 6 अगस्त को उपलब्ध कराया जाएगा.
इसके अलावा हाल ही में फोन की कुछ फोटो भी सामने आई है, जिसमें आने वाले फोन में L-शेप का क्वाड कैमरा देखा गया है. कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश देखा जा सकता है. फोटो में ये भी सामने आया है कि फोन में डिस्प्ले के लेफ्ट साइड पर पंच होल-कैमरा है.
(ये भी पढ़ें- 2 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Xiaomi का 48 मेगापिक्सल के 3 कैमरे वाला ये फोन, पाएं 4,000 mAh की बैटरी)
सैमसंग गैलेक्सी M31s के बारे में पहले भी कई बार जानकारी सामने आ चुकी है, जिसके मुताबिक फोन में 6.4 इंच का SUPER AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन को गीकबेंच पर मॉडल नंबर SM-M317F के साथ देखा गया था. गीकबेंच लिस्टिंग से फोन में 6 जीबी रैम व एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होने का पता चला था.वहीं TUV Rheinland लिस्टिंग से हैंडसेट में 6000mAh बैटरी होने की जानकारी मिली थी, जो कि इस फोन की खासियत बताई जा रही है. साथ ही ये भी पता चला है कि फोन को 20 हज़ार रुपये के अंदर की कीमत में पेश किया जाएगा.
(ये भी पढ़ें- एक बार चार्ज होकर 40 घंटे चलेगी Motorola के इस फोन की बैटरी, कीमत 15 हज़ार रु से भी कम!)
फोन में होंगे 4 कैमरे
इसके अलावा पता चला है कि फोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप होगा. इसके रियर में 64 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल + मेगापिक्सल+ 5 मेगापिक्सल+ 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर होगा. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.