पोको M2 प्रो को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है.
(ये भी पढ़ें- एक बार चार्ज होकर 40 घंटे चलेगी Motorola के इस फोन की बैटरी, कीमत 15 हज़ार रु से भी कम!)
Poco M2 Pro के फीचर्सपोको M2 Pro में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल-HD+ रेजोलूशन (1080×2400 पिक्सल) के साथ आता है. फोन की प्रॉटेक्शन के लिए इसके फ्रंट, रियर और कैमरा पर कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 दिया गया है. पोको का ये फोन Android 10 पर काम करता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को तीन कलर ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में खरीद सकते हैं.
Get ready for the first ever sale of #POCOM2Pro.
Everything you need:✅33W Fast Charging with 5000mAh Battery✅@qualcomm_in Snapdragon 720G Processor✅48MP AI Quad Camera✅Z-Shocker Haptics✅120Hz Touch PollingSale tomorrow at 12 PM on @Flipkart.RT if you #FeelTheSurge. pic.twitter.com/NUm8ohRE6H— #POCOForIndia (@IndiaPOCO) July 13, 2020
कैमरे की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके बैक में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगपिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है.
(ये भी पढ़ें- सावधान! आपके फोन के लिए खतरनाक हैं ये 11 ऐप्स, गूगल ने हटाया, आपको भी फौरन डिलीट करने की सलाह)
बाकी फीचर्स की बात करें तो Poco M2 Pro में Z शॉकर हैप्टिक्स मिलेगा, जिससे यूज़र्स को काफी रियलिस्टिक एक्सपीरिएंस होगा. फोन में अलग-अलग सीन के लिए 120 हैप्टिक इफेक्ट दिए गए हैं. कंपनी ने ट्विटर पर वीडियो भी शेयर की है, जिसमें बताया गया कि यूज़र को हर टच के साथ अलग तरह का एक्सपीरिएंस महसूस होगा. पावर के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 33W के फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है.