OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro को सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है.
OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro में नया अपडेट होने के बाद फोन में कई नए फीचर्स ऐड हो जाएंगे. इसके अलावा फोन के इंटरफेस में भी बदलाव देखा जा सकेगा.
पता चला है कि नए अपडेट के साथ कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए जुलाई सिक्योरिटी पैच 2020 भी जारी किया है, जिससे फोन को पहले के मुकाबले ज़्यादा सिक्योरिटी मिलेगी.
फोन में बदल जाएंगे ये फीचर्स
अगर आपके पास भी OnePlus 7T या OnePlus 7T Pro है, तो अपडेट मिलने के बाद इन स्मार्टफोन्स में कई नए खास फीचर्स जुड़ जाएंगे. आइए जानते हैं नए फीचर्स के बारे में…(ये भी पढ़ें- Samsung ला रहा है 7000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन! सामने आई कई और जानकारियां)
>>दोनों फोन में ऑप्टमाइज एडॉप्टिव ब्राइटनेस कर्व, बैकलाइट ब्राइटनेस सॉफ्टर, बेहतर यूज़र एक्सपीरियंस मिलेगा.
>>फोन में डबल टैप स्क्रीन बग फिक्स, ऑटोमेटिक पुल डाउन बग फिक्स, स्पलिट टाइम और स्टॉप वॉच भी ऐड हो जाएगा.
>> कंपनी ने नए अपडेट में नोटिफिकेशन को लेकर आ रहे बग को भी फिक्स कर दिया है. अब यूजर्स को वायरलेस अलार्म नोटिफिकेशनस की सुविधा मिलेगी.
(ये भी पढ़ें- एक बार चार्ज होकर 40 घंटे चलेगी Motorola के इस फोन की बैटरी, कीमत 15 हज़ार रु से भी कम!)
ऐसे करें अपने फोन को अपडेट
अगर आप OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro यूजर हैं और अभी तक आपको अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है इसके लिए आपको मैनुअली चेक करना होगा. मैनुअली चेक करने के लिए…
—सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की Settings में जाना होगा.
—सेटिंग में जाने के बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करना होगा. इसके बाद आपको अपडेट की जानकारी मिल जाएगी.