फोन में अलग-अलग सीन के लिए 120 हैप्टिक इफेक्ट दिए गए हैं. कंपनी ने ट्विटर पर वीडियो भी शेयर की है, जिसमें बताया गया कि यूज़र को हर टच के साथ अलग तरह का एक्सपीरिएंस महसूस होगा. इस फोन की खास बात के बारे में बात करें तो वह इसके 4 रियर कैमरे और 5000mAh की बैटरी है. आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में…
(ये भी पढ़ें- Samsung ला रहा है 7000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन! सामने आई कई और जानकारियां)
Make your experience more realistic with Z-Shocker Haptics on the #POCOM2Pro.✅120 haptic effects for different scenes✅Different experience on every touch
Each action will make you #FeelTheSurge.Sale on 14th July @ 12 PM on @Flipkart.Know more: https://t.co/SjmIuANsv4 pic.twitter.com/M7ew7Lk4c0— #POCOForIndia (@IndiaPOCO) July 12, 2020
कैमरे से लेकर बैटरी तक फोन में कई खास फीचर्स
पोको M2 Pro में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल-HD+ रेजोलूशन (1080×2400 पिक्सल) के साथ आता है. फोन की प्रॉटेक्शन के लिए इसके फ्रंट, रियर और कैमरा पर कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 दिया गया है. पोको का ये फोन Android 10 पर काम करता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को तीन कलर ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में खरीद सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- एक बार चार्ज होकर 40 घंटे चलेगी Motorola के इस फोन की बैटरी, कीमत 15 हज़ार रु से भी कम!)
कैमरे की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके बैक में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगपिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. पावर के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 33W के फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है.
पोको M2 प्रो को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है.