redmi note 9 भारत में होगा लॉन्च
Xiaomi भारत में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 (Redmi Note 9) लॉन्च करने के तैयारी कर रही है. कंपनी ने मोबाइल का टीज़र जारी कर इस बात का खुलासा किया है.
शाओमी इंडिया के MD मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फोन को टीज किया. ट्विटर पर अपने पोस्ट में जैन ने नए डिवाइस का नाम तो नहीं बताया पर पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 होगा.
Mi Fans, brace yourselves for the rise of a brand new BEAST from #Redmi! Unparalleled speed, unparalleled power, unparalleled camera – #UndisputedChampion is coming soon! ⚡️ RT if you can guess the device? Head here to get notified: https://t.co/XVn6dGHAAT#Xiaomi ❤️ pic.twitter.com/XDMFhfVfFR
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) July 9, 2020
इससे पहले, MySmartPrice की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि Redmi Note 9 को जुलाई के तीसरे सप्ताह में देश में लॉन्च किया जाएगा. Redmi Note 9 में FHD + रिज़ॉल्यूशन वाला 6.53-इंच का IPS पैनल और 13-मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है. ये भी पढ़ें : Realme Narzo 10A की आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी सेल, 5,000mAh की बैटरी वाले फोन की कीमत 8999 रु
Redmi Note 9 को यूरोप में अप्रैल महीने के लास्ट में लॉन्च किया गया था. फोन में FHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. हुड के नीचे, रेडमी नोट 9 में MediaTek Helio G85 चिप का उपयोग किया गया है. फोन दो वेरियंट 3GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB + 64GB स्टोरेज में उपलब्ध है. इसकी मेमोरी को 128GB तक बढाया जा सकता है. 5020mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
ये भी पढ़ें : शानदार कैमरा और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Lava Z61 Pro,कीमत सिर्फ 5774रु
रेडमी नोट 9 सीरीज में 2 फोन हो चुके हैं लॉन्च
रेडमी नोट 9 सीरीज के तहत कंपनी अभी तक रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट प्रो मैक्स फोन लॉन्च कर चुकी है। ये दोनों फोन भारत में सेल के लिए उपलब्ध हैं. रेडमी नोट 9 इस सीरीज का तीसरा फोन होगा जो भारत में दस्तक देगा.