Poco M2 pro को आज12 बजे लॉन्च किया जाएगा.
लॉन्च से पहले कंपनी लगातार कई टीज़र जारी कर चुकी है, जिससे M2 Pro के कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं. साथ ही इस फोन के कीमत का भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है…
पोको इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर से ये भी पता चला है कि फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. ट्वीट में ये भी कहा गया है कि M2 Pro से आपकी फोटोग्राफी स्किल्स बेहतर हो जाएगी. यानी कि आप इससे क्रिएटिव फोटोज़ क्लिक कर सकेंगे. इतना ही नहीं पोको ने ये भी बता दिया है कि ये 4 कैमरे वाला फोन ट्रू लाइफ टच और गेमिंग एक्सपिरिएंस को शानदार बना देगा.
It’s time to feel a true to life touch and gaming experience with the #POCOM2Pro.
RT and reply if you know the name of the feature.Arriving on July 7th @ 12 PM on @flipkart. #FeelTheSurge pic.twitter.com/GgUxZNGfk7— #POCOForIndia (@IndiaPOCO) July 5, 2020
(ये भी पढ़ें-21 हज़ार से ज़्यादा सस्ता हो गया है Samsung का 3 कैमरे वाला महंगा फोन, खूबसूरत है डिज़ाइन)इसके अलावा ये भी कंफर्म हो गया है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएगा. लीक हुई कुछ रिपोर्म में दावा किया जा रहा है कि फोन में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर होगा, और जानकारी के लिए बता दें कि ये वहीं चिपसेट है, जिसे रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में दिया गया है.जानकारी के लिए बता दें कि पोको ने हर ट्वीट और फोन की जानकारी के साथ #feelthesurge का इस्तेमाल किया है. इससे हिंट मिल रहा है कि फोन फास्ट चार्जिंग स्पीड और परफॉर्मेंस पर फोकस के साथ लॉन्च किया जाएगा.
It’s time to give your photography skills a booSt with the #POCOM2Pro.
With the Quad-camera setup, create stories on the go.RT if you can beat the creative picture 😈 #FeelTheSurge pic.twitter.com/MhkodQGbq9— #POCOForIndia (@IndiaPOCO) July 4, 2020
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल भारत में ये पोको का दूसरा स्मार्टफोन होगा. ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पोको M2 प्रो एक और रीब्रैंडेड शियोमी फोन होगा जैसा कि पोको X 2 था. (ये भी पढ़ें- Alert! आपके फोन के लिए खतरनाक है ये 25 Apps; गूगल ने हटाया, आप भी कर दें डिलीट)
इतनी हो सकती है कीमत
इसके अलावा फोन को लेकर ये भी दावा किया जा रहा है कि M2 Pro शियोमी के रेडमी नोट 9 प्रो की तरह ही होगा. अगर ऐसा होता है तो इसकी कीमत का भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है. शियोमी के रेडमी नोट 9 प्रो के फोन के 4 जीबी/64 जीबी की कीमत 13,999, 6 जीबी-128 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी है, तो ऐसा माना जा रहा है कि M2 Pro की कीमत भी इसके आसपास होगी, बाकी इसकी असल कीमत तो फोन लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी.