इन बातों का रखें ध्यान:
— मोबाइल फोन पर अपना वॉट्सऐप अपडेट करना न भूलें, क्योंकि वेब वर्जन उससे जुड़ा होता है.
–इंटरनेट की कनेक्टिविटी अच्छी होनी चाहिए.WhatsApp Web पर ऐसे ऑन करें Dark Mode
>>सबसे पहले गूगल क्रोम ओपेन करें या कंप्युटर पर कोई भी कंपैटिबल ब्राउज़प ओपेन कर लें. इसके बाद web.whatsapp.कॉम पर जाएं.
(ये भी पढ़ें- 6 हज़ार रुपये सस्ता हो गया 3 कैमरे वाला ये शानदार स्मार्टफोन, मिलेगी 4085mAh की बैटरी)
>>अब अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपेन करें और राइट साइड के टॉप कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट पर टैप करें.
>>इसमें से WhatsApp Web सेक्शन पर टैप करें.
>>इसके बाद वॉट्सऐप वेब को स्टार्ट करने के लिए डेस्कटॉप पर दिए गए QR code को स्कैन करें.
>>इसके बाद WhatsApp Web स्क्रीन पर दिए गए तीन डॉट पर टैप करें.
>>फिर सामने दिए गए Settings के ऑप्शन पर जाएं.
(ये भी पढ़ें- Alert! आपके फोन के लिए खतरनाक है ये 25 Apps; गूगल ने हटाया, आप भी कर दें डिलीट)
>> अब आपको यहां से Theme सेलेक्ट करना होगा.
>>फिर आपके सामने दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें Light और Dark का ऑप्शन दिखेगा. इसमें से आपको Dark सेलेक्ट करना है.
नोट: जानकारी के लिए बता दें कि इसी स्टेप के ज़रिए आप WhatsApp desktop app पर भी डार्क मोड एक्टिव कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको डेस्कटॉप ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा.