File Photo: Samsung Galaxy M40
लिस्टिंग से पता चला है कि सैमसंग नए स्मार्टफोन Galaxy M41 पर काम कर रही है, और इस फोन क सबसे खास बात इसकी बैटरी बताई जा रही है, जो कि 6,800mAh की होगी…
रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन की लीथियम-आयन बैटरी चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सपॉट की गई है. बताया गया कि फोन की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी. बता दें कि नया स्मार्टफोन कंपनी के गैलेक्सी M40 का अपग्रेड वेरिएंट होगा, जिसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है.
(ये भी पढ़ें- 6 हज़ार रुपये सस्ता हो गया 3 कैमरे वाला ये शानदार स्मार्टफोन, मिलेगी 4085mAh की बैटरी)
इसके अलावा भी पहले कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनके मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी M41 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दिया जाएगा. फोन का डिस्प्ले फुल HD+ रेजोलूशन (1,080 x 2,340 पिक्सल) के साथ आएगा. फोन एंडॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है.कहा जा रहा है कि फोन में 6 जीबी तक की रैम और Exynos 9630 प्रोसेसर दिया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा.
(ये भी पढ़ें-21 हज़ार से ज़्यादा सस्ता हो गया है Samsung का 3 कैमरे वाला महंगा फोन, खूबसूरत है डिज़ाइन)
सैमसंग के M21 में भी बड़ी बैटरी
सैमसंग ने मार्च 2020 में Galaxy M21 लॉन्च किया था, जिसमें सबसे खास बात इसमें मौजूद 6000mAh की बैटरी है. गैलेक्सी M21 में 6.4 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी U डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजोलूशन 1080×2340 पिक्सल है. फोन में Octavos-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है. सैमसंग का ये नया फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
कैमरे की बात करें तो ये ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है. फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. फोन के फ्रंट में सैमसंग ने इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.