सांकेतिक तस्वीर
UKPSC Lecturer Recruitment 2018: यूकेपीएससी जल्द ही 931 लेक्चरर के पदों पर भर्तियों के लिए रिक्रूटमेंट एग्जाम का आयोजन करवाने वाला है. ukpsc.gov.in पर करें अप्लाई
- News18Hindi
- Last Updated:
September 6, 2018, 7:03 PM IST
पदों का विवरण
पद का नाम- लेक्चरर
पे स्केल- 9300 से 34800 रुपए महीनेग्रेड पे- 4,800 रुपए महीने
योग्यता
लेक्चरर के पद पर अप्लाई करने के लिए आवेदक को बीएड और संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक http://ukpsc.gov.in/files/Lect_2018_Final_18.pdf पर जाएं.
आयु सीमा-
इस पद के लिए अप्लाई करने की आयु सीमा 21 से 42 साल है.
केवल 600 रुपए में सरकार दे रही है ये ट्रेनिंग, लगेगी हजारों रुपए महीने की जॉब
एप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग- 135 रुपए
ओबीसी/एससी/एसटी और पूर्व कर्मचारी- 95 रुपए
दिव्यांग- 35 रुपए
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.