ICMAI Result 2018
ICMAI Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने CMA इंटरमीडिएट फाइनल रिजल्ट 2018 जारी कर दिया. www.examicmai.in या www.examicmai.org पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! ये बड़ी कंपनी 5000 लोगों को देगी नौकरी, अब तक 3500 को मिली जॉब
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स आइडेंटिटी नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर तैयार रखें. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का ऑफिशियल वेबसाइट http://icmai.in/icmai/index.php चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जल्द चार्टेर्ड अकाउंटेंट्स के लिए Job Portal शुरू करेगा ICAI, आसानी से मिलेगी जॉबऐसे चेक करें ICMAI Result 2018
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर जाएं.
– “CMA result 2018” के लिंक पर क्लिक करें.
– अपना आइडेंटिफिकेशन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
– अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें.
– डायरेक्ट लिंक- http://examicmai.in/FND-XX7865987-TT/foundationresult.asp
बता दें सीएमए इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस साल जून में आयोजित किया गया था.
ये भी पढ़ें- गोवा अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे 8000 उम्मीदवार, सभी फेल