इच्छुक और पद के लिए योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 17 जुलाई 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
-सबसे पहले आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.wbsetcl.in पर जाना होगा.-वेबसाइट पर जान के बाद आप कैरियर टैब पर क्लिक करेंगे.
-इसके बाद आप ‘Employment Notification No: REC/2018/05’ पर अप्लाई ऑनलाइन क्लिक करें
-इसके बाद खुद को रजिस्टर करें
-लॉगइन करने के लिए मांगी गई जरूरी जानकारियों को डाले.
-इसके बाद आप अपना फॉर्म भरें और आवेदन की राशि जमा करें.
-इसके बाद आपकी फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. आप आगे के इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
आप इस लिंक पर क्लिक कर सीधा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. http://wbsetclonline.co.in/wbsetcl/applyForm.php
डायरेक्ट लॉगइन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- http://wbsetclonline.co.in/wbsetcl/login.php
कितनी है एप्लिकेशन फी
-सामान्य/ओबीसी-ए/ओबीसी-बी/एक्स सर्विसमेन कैटेगरी (असिस्टेंट मैनेजर)- 400 -सामान्य/ओबीसी-ए/ओबीसी-बी/एक्स सर्विसमेन कैटेगरी (जूनियर एक्जीक्यूटिव, जूनियर इंजीनियर(ई), टेक्निशियन ग्रेड-3)- 250 एसी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी- शून्य
WBSETCL Recruitment 2018 – वैकेंसी की जानकारी
कुल पद- 300 असिस्टेंट मैनेजर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन)- 1 जूनियर एक्जीक्यूटिव(स्टोर्स)- 20 जूनियर इंजीनियर (ई) ग्रेड- 163 टेक्निशियन ग्रेड- 116
योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) के पद के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही पब्लिक रिलेशन/जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन में यूजीसी से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट भी होना चाहिए.
यहां आई है सरकारी नौकरियों की बहार, 7वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक करें अप्लाई
जूनियर एक्जीक्यूटिव (स्टोर्स)- इस पद के लिए उम्मीदवार का यूजीसी मान्यता प्राप्त से ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही 1 साल का लॉजिस्टिक/मेटेरियल मैनेजमेंट/सप्लाई चेन मैनेजमेंट में 1 साल का पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.
एज लिमिट
उम्मीदवार का 18 से 27 साल का होना अनिवार्य है.