हैवेल्स ने वायु प्रदूषण को देखते हुए देश का पहला एयर प्यूरीफायर फैन लॉन्च किया है.
हैवेल्स (Havelles) के इस एयर प्यूरीफायर टेक्नोलॉजी फैन (Air Purifier Fan) में काफी एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं. इसमें रिमोट-कंट्रोल ऑपरेशन, लाइट और एलईडी एयर प्योरिटी इंडिकेटर के साथ साइलेंट ऑपरेशन की सुविधा है. साथ ही सीलिंग फैन में एरोडायनामिक ब्लेड भी दिए गए हैं.
स्टील्थ प्योरो एयर सीलिंग फैन की ये हैं खूबियां
हैवेल्स इंडिया के इलेक्ट्रिकल कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रेसिडेंट रविंद्र सिंह नेगी बताया कि स्टील्थ प्योर एयर सीलिंग फैन 3-स्टेज एयर प्यूरीफायर से लैस है, जो VOC फिल्ट्रेशन के साथ PM 2.5 और PM 10 पॉल्यूशन को फिल्टर करता है, और 130 cu।/ M। आवर की क्लीन एयर डिलिवरी रेट (CADR) को इंटेंस एफिशिएंसी के साथ उपलब्ध करता है. इसके अलावा कंपनी ने इस सीलिंग फैन में काफी एडवांस्ड फीचर दिए है. इसमें रिमोट-कंट्रोल ऑपरेशन, लाइट और एलईडी एयर प्योरिटी इंडिकेटर के साथ इसमें साइलेंट ऑपरेशन और एरोडायनामिक ब्लेड भी हैं.
ये भी पढ़ें- OnePlus 9 Series और वनप्लस वॉच आज भारत में होगी लॉन्च, जानें कीमत और खूबियांटेबल फैन फैनमेट में मिलेंगे ये फीचर्स
हैवेल्स ने एक टेबल फैन (Table Fan) फैनमेट भी लॉन्च किया है, जो लैदर हैंडल के साथ प्रीमियम साटन मैट फिनिश के साथ आएगा. आसानी से चलाने के लिए टच बटन, मोबाइल चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट, लैपटॉप/सामान्य मोबाइल चार्जर के जरिये फैन को ऑपरेट करने के लिए एक यूएसबी केबल भी दिया गया है. इस फैन की बैटरी फुल चार्ज होने पर 3 घंटे तक चल सकता है. स्टील्थ प्योरो एयर और फैनमेट के अलावा हैवेल्स ने फैन पोर्टफोलियो के तहत अपने 16 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं.
ये भी पढ़ें- Gold Price Today: सोने की चमक बढ़ी, चांदी आज भी हुई सस्ती, फटाफट देखें नए भाव
16 नए प्रोडक्ट्स में ये सभी शामिल
कंपनी ने फैन पोर्टफोलियो में लॉन्च किए गए दूसरे प्रोडक्ट्स में ट्रेंडी HS व NS पेडेस्टन फैन, एंटी-स्टैन एग्जॉस्ट फैन, प्रीमियम सीलिंग फैन, मिलर सीलिंग फैन, एंटीलिया नियो सीलिंग फैन, एस्टुरा सीलिंग फैन, ट्रिनिटी आईओटी सीलिंग फैन, स्टील्थ एयर बीएलडीसी सीलिंग फैन, एन्टीसेर बीएलडीसी सीलिंग फैन, फ्लोरेंस अंडर लाइट सीलिंग फैन, एक्सपीजेईटी 400 सीलिंग फैन, गिरिक वॉल फैन और एफिशिएनिया प्राइम, प्रो और नियो सीलिंग फैन रेंज शामिल हैं. आप इन फैन्स को ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं.