व्यापारी अपनी दुकान से 1 किलो ज्वेलरी से भरा बैग लेकर निकला था. (सांकेतिक तस्वीर)
Gold Loot in Pali: सोजत इलाके में मंगलवार रात तीन लुटेरे एक व्यापारी से पिस्टल (Pistol) की नोक पर 1 किलो सोना लूट ले गये. लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस उनकी तलाश (Search) में जुटी है.
पुलिस के अनुसार आलावास निवासी मोहनलाल सारण की सोजत रोड में महाराणा प्रताप सर्किल पर दुकान है. वह लोगों के गहने गिरवी रखकर रुपये उधार देने का काम करता है. मोहनलाल ने पुलिस को दी सूचना में बताया है कि उसने हमेशा की तरह मंगलवार रात करीब 8.15 बजे दुकान बंद की थी. वह दुकान से करीब एक किलो ज्वेलरी का बैग लेकर निकला था. आलावास रोड पर उसके सामने बाइक पर तीन युवक आये. उन्होंने आते ही उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया।. एक युवक ने पिस्टल निकालकर धमकाया. बाद में बदमाश गहनों से भरा बैग लूटकर फरार हो गये.
पुलिस को वारदात पर है संदेह
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई. सोजत सीओ हेमंत कुमार और थानाप्रभारी रामेश्वर भाटी सोजत रोड थाने पहुंचे. वहां उन्होंने घटना की जानकारी ली. उसके बाद पीड़ित को लेकर उसकी दुकान पर गये. सीसीटीवी फुटेज देखे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मोहनलाल इतना बड़ा जोखिम कैसे ले सकता है. वह एक किलो ज्वेलरी लेकर सुनसान रास्ते से क्यों जा रहा था. पुलिस को वारदात पर थोड़ा संदेह भी हो रहा है. फिर भी वह सभी एंगल से मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.