सुशांत सिंह राजपूत और कंगना रनौत (फोटो साभारः Instagram/kanganaranaut/sushantsinghrajput)
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने नेशनल अवॉर्ड (National Awards) जीतने पर सभी का आभार जताया है. इस मौके पर वह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद करके भावुक हो गईं.
स्टार फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कंगना नेशनल अवॉर्ड जीतने के साथ-साथ सुशांत को लेकर भी भावुक नजर आ रही हैं. वह कहती हैं, ‘मैं सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देती हूं. ‘छिछोरे’ को अवॉर्ड मिला है. सुशांत शायद यही चाहते थे कि उनके काम को पहचान मिले और उनको बेवजह सताया न जाए. आज यह साबित हुआ है कि बुराई चाहें कितनी भी कोशिश कर ले, जीत हमेशा सच्चाई की होती है. सुशांत को कितना भी दबाने की कोशिश हुई हो, लेकिन उन्हें आज अपने कामों का फल मिला है.’
कंगना आगे कहती हैं कि काश, सुशांत यह सब देखने के लिए रुक पाते और उन्होंने इतनी जल्दी यह कदम न उठाया होता. लोगों ने उनके खिलाफ साजिश की और वे कहीं-न-कहीं अपनी साजिश में सफल हो गए.’ इसके अलावा, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार संयुक्त रूप से एक्टर मनोज बाजपेयी और धनुष को उनकी फिल्मों ‘भोंसले’ और ‘असुरन’ के लिए मिला है. बता दें कि 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (67th National Film Awards) के विजेताओं के नाम का ऐलान दिल्ली में नेशनल मीडिया सेंटर में किया गया था. इस पुरस्कारों में सबसे ज्यादा ध्यान सुशांत की फिल्म ‘छिछोरे’ की ओर गया. दुनिया भर में एक्टर के फैंस उन्हें सम्मानित किए जाने से खुश हैं, पर उनकी कमी भी महसूस कर रहे हैं.