IND VS ENG: वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया पर सवाल खड़े किये (News18 Hindi)
India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने कई ऐसे फैसले लिये हैं जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मैनेजमेंट की सोच पर सवाल खड़े कर रहे हैं. अजय जडेजा और वीरेंद्र सहवाग ने चौथे टी20 से पहले बड़ी बात कह दी.
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत में ये पूछा कि क्या किसी खिलाड़ी में दम है कि वो टीम मैनेजमेंट से सवाल पूछ सके? सहवाग ने कहा, ‘क्या कोई हमारी टीम में ऐसा खिलाड़ी है कि जो टीम इंडिया मैनेजमेंट से सवाल पूछ सकता हो? सवाल पूछा जाए कि केएल राहुल की 3 पारियां खराब हुई और शिखर धवन की एक पारी खराब हुई लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. क्या शिखर पूछ सकते हैं कि मुझे आगे मौके मिलेंगे भी या नहीं? क्या उनके अंदर दम है ये पूछने का?
IND VS ENG: टी20 सीरीज बचाने के लिए भारत को करने होंगे 4 काम, नहीं तो इंग्लैंड की जीत पक्की!
अजय जडेजा बोले पंड्या की पोजिशन से खिलवाड़अजय जडेजा ने भी टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल खड़े कर लिये. जडेजा ने कहा कि खिलाड़ियों को उनकी सही पोजिशन पर मौका नहीं मिल रहा है. जडेजा ने हार्दिक पंड्या की पोजिशन को लेकर ये बात कही. जडेजा ने कहा, ‘हार्दिक पंड्या जब खेलने आए तो आर्चर, वुड उन्हें मिलते हैं. जबकि उन्हें ऐसे वक्त पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए जब थोड़े कमजोर गेंदबाज बॉल फेंक रहे हों. हार्दिक पंड्या सैम कर्रन, जॉर्डन के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में खेल सकते हैं.’ वीरेंद्र सहवाग ने भी कहा कि टीम इंडिया को बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान पर उतरना चाहिए. विराट कोहली फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को मौका देते हैं तो ऐसे में उन्हें सही पोजिशन पर भी खिलाना जरूरी है.