ममता बनर्जी ने शनिवार को हावड़ा में रोड शो किया, लेकिन ये रोड शो एक भैंस के चलते सुर्खियों में आ गया. फाइल फोटो
West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ भैंस को आने से रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
दरअसल भैंस ममता बनर्जी के रोड शो में घुस गई और टीएमसी नेता के साथ चल रहा हुजूम अचानक भैंस देखकर दहशत में आ गया. लोग इधर उधर भागने लगे. भीड़ के भागने की वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लिहाजा भैंस को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ भैंस को आने से रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और बहुत देश की मशक्कत के बाद पुलिस ने भैंस को अपने नियंत्रण में लिया.
ममता बनर्जी ने इस रोड शो के जरिए 3 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने की कोशिश की. रोड शो के दौरान शिबपुर, हावड़ा सेंट्रल और हावड़ा नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र को कवर करने की कोशिश की गई.
रोड शो की शुरुआत हावड़ा के इच्छापुर में ममता की अगुवाई में हुई और इस दौरान इस संख्या में लोगों का हुजूम देखने को मिला.