रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यह सभी ट्रेनें दिल्ली सराय रोहिल्ला, जयपुर, सीकर, श्रीगंगानगर और नांदेड के बीच संचालित यह सभी दैनिक और सप्ताह में 2 दिन चलने वाली ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं.
रेलवे की ओर से जिन ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया गया है उन सभी में यात्रियों को कोविड-19 (Covid-19) से जुड़े सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक 02985/02986 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर दैनिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. 02985 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर दैनिक स्पेशल 10 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक जयपुर से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 10.25 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.वापसी दिशा में 02986 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर दैनिक स्पेशल 10 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक सांय 05.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.00 बजे जयपुर पहुंचेगी.
मार्ग में यह विशेष ट्रेन गांधीनगर जयपुर, अलवर, गुडगांव तथा दिल्ली कैंट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
इसके अलावा 04812/04811 दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सप्ताह में 2 दिन स्पेशल ट्रेन भी चलेगी.
04812 दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार तथा शुक्रवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से सुबह 06.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 12.55 बजे सीकर पहुंचेगी.
वापसी दिशा में 04811 सीकर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार तथा शुक्रवार को दोपहर 02.40 बजे सीकर से प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 08.25 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.
मार्ग में यह ट्रेन नवलगढ़, डुंडलोद मुकुंदगढ़, झुंझनु, चिरवा, सूरजगढ़, लोहारू, महेन्द्रगढ़, दाहिना जैनाबाद, रिवाड़ी, गुडगांव तथा दिल्ली कैंट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
प्रवक्ता के मुताबिक 02440/02439 श्रीगंगानगर-नांदेड-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी.
02440 श्रीगंगानगर-नांदेड सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को श्रीगंगानगर से दोपहर 01.25 बजे प्रस्थान कर शनिवार को रात्रि 09.40 बजे नांदेड पहुंचेगी.
वापसी दिशा में 02439 नांदेड-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार को नांदेड से पूर्वाह्न 11.05 बजे प्रस्थान कर सोमवार को रात्रि 08.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.
मार्ग में यह रेलगाड़ी हनुमानगढ़, संगेरिया, मंडी डबवाली, बठिंडा, रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी जं., संगरूर, जाखल जं., जींद, रोहतक, नई दिल्ली, मथुरा जं., आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खण्डवा, मलकापुर, अकोला जं., वाशिम, हिंगोली डेक्कन तथा पूर्णा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
वहीं, 02486/02485 श्रीगंगानगर-नांदेड-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट सप्ताह में 2 दिन स्पेशल ट्रेन भी संचालित की जाएगी.
02486 श्रीगंगानगर-नांदेड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक शनिवार तथा मंगलवार को श्रीगंगानगर से दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09.40 बजे नांदेड पहुंचेगी.
वापसी दिशा में 02485 नांदेड-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार तथा बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 07.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.
मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी अबोहर, मलोट, गिदडबाहा, बठिंडा, रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी जं., संगरूर, जाखल जं., जींद, रोहतक, नई दिल्ली, मथुरा जं., आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खण्डवा, मलकापुर, अकोला जं. वाशिम, हिंगोली डेक्कन तथा पूर्णा जं. स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.