मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाए गए परमबीर सिंह (File Photo)
सूत्रों के अनुसार, शहर के एक पॉश इलाके में मिले विस्फोटक से भरे वाहन रखने में मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की कथित संलिप्तता के कारण सिंह को पद से हटाया गया है.
परमबीर सिंह हाल ही में कथित टीआरपी घोटाले का पर्दाफाश करने के प्रकरण में खबरों में रहे थे. जिसमें कि लोगों से टीआरपी बढ़ाने के लिए घरों पर एक निश्चित चैनल लगाए रखने की बात सामने आई थी. इस घोटाले में करीब पांच न्यूज और एंटरटेनमेंट चैनलों पर ज्यादा विज्ञापन पाने के लिए टीआरपी में हेर-फेर करने का आरोप लगा था. परमबीर सिंह इससे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो में बतौर डीजी के पद पर तैनात थे. इसके अलावा वह ठाणे के कमिश्नर के पद पर भी रह चुके थे.
हेमंत नगरले वर्तमान में महाराष्ट्र पुलिस के डीजी के पद रपर तैनात थे जिन्हें मुंबई का पुलिस प्रमुख बनाया गया है.
ये फैसला सोमवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की बैठक के बाद लिया गया है.वहीं एनआई ने बुधवार को कहा कि मुंबई के जिस पॉश इलाके में जिलेटिन की छड़ें पकड़ी गई थीं वहां के सीसीटीवी कैमरे में जो शख्स दिखाई दिया था वह सचिन वाझे ही था. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के एपीआई वाझे ही मनसुख हिरेन की मौत के मामले की जांच कर रहे थे.