महाराष्ट्र एटीएस ने किया केस सुलझाने का दावा (File pic)
Mansukh Hiren Death Case: पूरे मामले में अभी तक जांच एजेंसियों ने 6 कारों को जब्त किया है. इसमें एनआईए ने 5 लग्जरी गाड़ी को अपने कब्जे में लिया है. महाराष्ट्र एटीएस ने एक लग्जरी कार को जब्त किया है
एटीएस का दावा है कि यह दोनों आरोपी मुंबई पुलिस के सस्पेंडेड एपीआई सचिन वाझे के इशारे पर काम कर रहे थे. एटीएस ने इस पूरे मामले में दोनों आरोपियों के पास से कुछ पेनड्राइव, लैपटॉप और फोन जब्त किए हैं. महाराष्ट्र एटीएस के एडीजी जयजीत सिंह का दावा है कि इस पूरे मामले में यह दोनों आरोपी सचिन बजे के इशारे पर काम कर रहे थे. महाराष्ट्र एटीएस ने अहमदाबाद से शख्स के यहां छापेमारी कर 15 सिम कार्ड को भी जब्त किए हैं और उस शख्स से कड़ी पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें- ‘पत्नी से बहुत प्यार करता हूं, साथ लेकर जा रहा हूं’ लिखकर मार दी गोली, फिर…
इस पूरे मामले में अभी तक जांच एजेंसियों ने 6 कारों को जब्त किया है. इसमें एनआईए ने 5 लग्जरी गाड़ी को अपने कब्जे में लिया है. महाराष्ट्र एटीएस ने एक लग्जरी कार को जब्त किया है. दोनों ही जांच एजेंसियों का मानना है कि यह सभी लग्जरी कारें सचिन वाझे इस्तेमाल करता था.
सूत्रों के मुताबिक के सभी कार्य सचिन वाझे के करीबी दोस्तों की है और पुलिस को शक है कि हत्याकांड में इन कारों का इस्तेमाल भी हुआ होगा. यही वजह है कि अब जो कुछ भी कार से मिल रहा है उस सबकी जांच पुलिस और एनआईए फॉरेंसिक से करा रही है. हालांकि महाराज एटीएस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साबित नहीं किया कि इस हत्याकांड के पीछे उद्देश्य क्या था. महाराष्ट्र एटीएस का मानना है कि इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव है.