अनीस बज्मी और कियारा आडवाणी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन तब्बू की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. (फोटो साभारः Instagram @kartikaaryan)
हाल ही में एक्टर कार्तिक आर्यन भी कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग भी रोक दी गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनीस बज्मी और कियारा आडवाणी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन तब्बू की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. कियारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी और अनीस बम्जीी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, अभी तब्बू की रिपोर्ट का इंतजार है. बता दें, जब कार्तिक आर्यन कोरोना पॉजिटिव हुए थे, तब उन्होंने फिल्म की आखिरी शूट तब्बू के साथ ही की थी.
बता दें, पिछले कुछ दिनों बॉलीवुड से कई सेलेब्रिटीज के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही, जिनमें आमिर खान, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, सतीश कौशिक जैसे कई नाम शामिल हैं. देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन भी तेजी से बढ़ गई है. धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जॉनी लीवर, संजय दत्त और सैफ अली खान समेत कई सारे स्टार्स कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण चल रहा है और आज सलमान खान ने भी पहला डोज लिया है.