रेलवे की इस मुहिम में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, बीएमसी सहित कई अन्य संगठन भी शामिल हैं.
Mumbai latest news in Hindi: इस मुहिम के जरिये रेलवे की लोगों को यह भी बताने की कोशिश है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनना बेहद ही जरुरी है. इस मुहिम के तहत रेलवे ने भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर स्टॉल्स लगाया है.
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क शिवाजी सुतार ने बताया कि रीसाइक्लिंग डे के मौके पर रेलवे के मुहिम का उद्देश्य प्लास्टिक के कचरे को इकठ्ठा करके उसे रीसायकल करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना है. इतना ही नहीं, इस मुहिम के जरिये उन लोगों को मास्क का महत्व भी समझाना है जो बढ़ते कोरोना मामलों के बाद भी गंभीर नही हो रहे हैं और बिना मास्क घूमकर लापरवाही कर खुद की जान को खतरे में डाल रहे हैं.
मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित करना है उद्देश्य
इस मुहिम के जरिये रेलवे की लोगों को यह भी बताने की कोशिश है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनना बेहद ही जरुरी है. इस मुहिम के तहत रेलवे ने भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर स्टॉल्स लगाया है. कोई भी यात्री प्लास्टिक कचरे जैसे बोतलें, पॉलिथीन बैग सहित तमाम तरह के प्लास्टिक को जमाकर उसके बदले में मास्क पा सकता है.एक महीने तक जारी रहेगी मुहिम
रेलवे की इस मुहिम में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, बीएमसी सहित कई अन्य संगठन भी शामिल हैं. रेलवे के आला अधिकारियों की मानें तो यह अभियान एक महीने तक जारी रहेगा और इस दौरान मध्य रेलवे के यात्री इसमें हिस्सा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः- आतंकियों की नई साजिश ‘स्टिकी बम’, जम्मू-कश्मीर में अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. तमाम अपील के बाद भी लोग कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना नियमों का पालन करवाने और लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह की मुहिम चलाई जा रही हैं.