Karnataka: पिछले कुछ समय से बासनगौड़ा पाटिल यतनाल मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा ( B S Yediyurappa) की खुले तौर पर आलोचना कर रहे हैं.
Karnataka: पिछले कुछ समय से बासनगौड़ा पाटिल यतनाल मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा ( B S Yediyurappa) की खुले तौर पर आलोचना कर रहे हैं.
नई दिल्ली. बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल (BJP MLA Basanagouda Patil Yatnal) ने एक बार फिर से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा ( B S Yediyurappa) पर निशाना साधा है. बासनगौड़ा ने कहा है कि बीजेपी अगले चुनाव में येडियुरप्पा को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं बना सकती है. उनके मुताबिक राज्य में बीजेपी को ज़िंदा रखने के लिए उन्हें हर हाल में मुख्यमंत्री बदलना जरूरी है. बता दें कि बासनगौड़ा पिछले करीब एक साल से येडियुरप्पा के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे हैं.