जया बच्चन ने रोड शो में सेल्फी ले रहे एक फैन को धक्का दे दिया. (फोटो साभार- ट्विटर वायरल वीडियो)
West Bengal Assembly Election 2021: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जया बच्चन टीएमसी के बैनर तले रोड शो करती दिख रही हैं. उसी दौरान एक शख्स उनकी गाड़ी पर चढ़कर उनके और टीएमसी के प्रत्याशी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जया बच्चन टीएमसी के बैनर तले रोड शो करती दिख रही हैं. उसी दौरान एक शख्स उनकी गाड़ी पर चढ़कर उनके और टीएमसी के प्रत्याशी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है. जिसपर जया बच्चन अपना आपा खो देती हैं और उस शख्स को धक्का दे देती हैं. हालांकि न्यूज 18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ऐसा कहा जा रहा है कि जया बच्चन पिछले कई दिनों से टीएमसी के लिए बंगाल में चुनाव प्रचार कर रही हैं. टीएमसी के कई प्रत्याशियों के समर्थन में वह रोड शो कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हावड़ा का बताया जा रहा है, जिसमें जया बच्चन ने एक टीएमसी प्रत्याशी के लिए रोड शो किया था.
Jaya Bachchan Pushes & Shove a citizen who was just taking a selfie with her and TMC candidate. pic.twitter.com/76vVqBhLnZ
— Rishi Bagree 🇮🇳 (@rishibagree) April 8, 2021
बता दें कि जया बच्चन ने दक्षिण कोलकाता की टॉलीगंज विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रत्याशी और पश्चिम बंगाल के मंत्री अनूप बिस्वास के लिए भी सोमवार को रोड शो किया था. इस दौरान बच्चन एक जीप पर सवार थी और उन्होंने समाजवादी पार्टी की लाल टोपी और मास्क लगाया हुआ था तथा वह लोगों की ओर हाथ हिला रही थी. रोड शो कुडघाट के सहपारा इलाके से शुरू हुआ और यह निर्वाचन क्षेत्र के रानीकुठी, बंदसद्रोणी और नकताला होते हुए निकला.