पांडे को पश्चिम बंगाल के काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए समान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था.
West Bengal Elections: पत्र में कहा गया है, ‘‘ आईएएस नरेद्र प्रसाद पांडे (उप्र: 2010) को जिले के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार, अपने पद के दुरूपयोग और आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक के लिए अवांछनीय समझे जाने वाले आचरण करने को लेकर तत्काल निलंबित किया जाए.’
पत्र में कहा गया है, ‘‘ आईएएस नरेद्र प्रसाद पांडे (उप्र: 2010) को जिले के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार, अपने पद के दुरूपयोग और आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक के लिए अवांछनीय समझे जाने वाले आचरण करने को लेकर तत्काल निलंबित किया जाए.’’ आयोग ने कहा, ‘‘ नरेंद्र प्रसाद पांडे को एक आरोपपत्र जारी किया जाए. ’’
काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए किया गया था नियुक्त
पांडे को पश्चिम बंगाल के काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए समान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. पत्र के अनुसार आयोग को हालांकि ‘‘स्थिति को बिगड़ने से रोकने और पर्यवेक्षक पद की गरिमा बचाने के लिए पांडे के कथित दुर्व्यवहार को लेकर उन्हें हटाना पड़ा.’’ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को सप्ताह में मिलेगी 3 दिनों की छुट्टी? जानें केंद्र सरकार का जवाब
8 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
निर्वाचन आयोग के अनुसार पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा. प्रदेश में 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होगा. इसके बाद 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा. तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे चरण में 10 अप्रैल, पांचवें चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 22 अप्रैल और सातवें चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.
इसके बाद 29 अप्रैल को आठवें चरण का मतदान होगा. 2 मई को मतगणना के बाद नतीजे घोषित होंगे.