देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा, “मुख्यमंत्री को इस बारे में पहले भी जानकारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया.” फाइल फोटो
Maharashtra HM Anil Deshmukh: परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा है कि गृह मंत्री देशमुख ने सचिन वाझे से हर महीने 100 करोड़ रुपये की डिमांड रखी थी.
उधर, परमबीर सिंह के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने कहा महाराष्ट्र के गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा. उन्होंने कहा कि अगर गृहमंत्री के खिलाफ मुख्यमंत्री कोई एक्शन नहीं लेते हैं, तो उनके खिलाफ निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि मुख्यमंत्री को इस बारे में पहले भी जानकारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया. बता दें कि परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा था कि गृह मंत्री देशमुख ने सचिन वाझे से हर महीने 100 करोड़ रुपये की डिमांड रखी थी.