दफ्तर में तोड़फोड़ करता एक कार्यकर्ता. (स्क्रीनग्रैब-ani)
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिर्फ मालदा (Malda) ही नहीं बल्कि जलपाईगुड़ी, उत्तर 24 परगना और पश्चिम बर्धमान जिले के दफ्तरों में भी तोड़फोड़ की है. सभी जगह कार्यकर्ताओं (BJP workers) की नाराजगी पार्टी प्रत्याशी को लेकर है.
दरअसल बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 148 नामों गुरुवार को मुहर लगा दी है. इससे पहले, बंगाल के लिए बीजेपी ने दो लिस्ट जारी करते हुए 112 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. जिसमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, लॉकेट चटर्जी, स्वपन दासगुप्ता और निसिथ प्रमाणिक सहित चार सांसदों को मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा भाजपा ने अलीपुरद्वार विधानसभा सीट से प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी को भी मैदान में उतारा है. इसके अलावा, यश दास गुप्ता, तनुश्री चक्रवर्ती, पायल सरकार, अंजना बसु और हीरा चटर्जी जैसे कई अभिनेताओं को भी भाजपा ने आगामी चुनाव के लिए मैदान में उतार चुकी है.
#WATCH: BJP workers sloganeer and vandalise party office in Malda, demanding a candidate of their choice in the Assembly constituency, for #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/58fFJxq55b
— ANI (@ANI) March 19, 2021
बता दें कि कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें राज्य विधानसभा सीटों के नामों पर चर्चा हुई थी. पार्टी ने हरिश्चंद्रपुर से मोहम्मद मतीउर रहमान, सागरदिघी से माफुजा खातून, भागवानगोला से महबूब आलम, रानीगर से मसुहारा खातुन, सुजारपुर से एडवोकेट एस के जियाउद्दीन, डोमकल से रुबिया खातुन को टिकट दिया है. बता दें कि बंगाल में दूसरे दलों से बीजेपी में आए कई उम्मदीवारों पर असंतोष बढ़ने के बाद बीजेपी ने इसबार काफी सोच विचारकर नामों की घोषणा की है. राज्य विधानसभा के सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई थी.