फ्रांस और ब्रिटेन को समझ आ गया है कि हिंद प्रशांत क्षेत्र में मुक्त आवागमन सुनिश्चित करने के लिए भारत केंद्रीय भूमिका में है. फाइल फोटो
Trilateral Dialogue: भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मेरिस पेन के साथ मुलाकात करेंगे.
एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, “त्रि-पक्षीय बातचीत माध्यमिक शक्तियों के बीच होगी, जिनके पास लोकतांत्रिक राजनीति है और आर्थिक ताकत के साथ साझा मूल्य हैं, जिसके तहत वे व्यापार और प्रौद्योगिकी के मामले में एक दूसरे की मदद करते हैं.” तीनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत में वैश्विक सुरक्षा के साथ हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन से व्याप्त खतरे पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि फ्रांस के उच्चायुक्त क्रिस्टोफे पेनोट ने पिछले हफ्ते वर्चुअल मीटिंग में फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और भारत की भूमिकाओं की महत्ता को रेखांकित किया था. खासतौर पर हिंद प्रशांत क्षेत्र में नई दिल्ली की भूमिका के बारे में उन्होंने खासा जोर दिया था.
एक रिटायर्ड राजनयिक ने मामले पर टिप्पणी देते हुए कहा कि पिछले साल महीने में भारत द्वारा पूर्वी लद्दाख में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को घुटने टेकने पर मजबूर किए जाने के बाद फ्रांस और ब्रिटेन जैसे रणनीतिक देशों को भारत की महत्वपूर्ण भूमिका का अंदाजा हो गया है. रणनीतिक साझेदारों को समझ आ गया है कि हिंद प्रशांत क्षेत्र में मुक्त आवागमन सुनिश्चित करने के लिए भारत केंद्रीय भूमिका में है.
इससे पहले भारत, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी को हिंद प्रशांत क्षेत्र में बेहतर साझेदारी और समन्वय के मुद्दे पर बैठक हुई थी.