रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों ने अपना जरूरी क्वारंटीन पूरा कर लिया है. इस पीरियड को पूरा करने के बाद अब खिलाड़ी अब प्रैक्टिस और फोटोशूट के लिए मिल रहे हैं. ऐसे में जरूरी क्वारंटीन पूरा करने के बाद कप्तान विराट कोहली भी अपने सबसे अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स से मिले. मिलने के बाद दोनों एक-दूसरे घर-परिवार का भी हाल चाल पूछा. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने फोटोशूट शुरू किया. इस फोटोशूट में मैक्सवेल भी इनके साथ नजर आए.
IPL 2021: उसेन बोल्ट ने RCB को दिया खास मैसेज, विराट-डिविलियर्स ने किया रिएक्ट
आईपीएल 2021: BBL विजेता कप्तान मोइजेस हेनरिक्स देंगे पंजाब किंग्स और केएल राहुल को जीत का मंत्रफोटोशूट के दौरान इन खिलाड़ियों ने जमकर डांस भी किया और मस्ती भी. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों एक-दूसरे के साथ आईपीएल के दौरान काफी वक्त बिताते हैं और जमकर मस्ती भी करते हैं. डिविलियर्स के आरसीबी ज्वॉइन करने के बाद से दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. इस दोनों की मस्ती के वीडियो को शेयर करते हुए आरसीबी के ऑफिशियल ट्विटर पेज से कैप्शन दिया गया है- जब दो सबसे बड़े सुपरस्टार क्वारंटीन से बाहर आते हैं. आज का शेड्यूल- फोटोशूट, एड फोटोशूट और इसके बाद चेपॉक में कुछ क्रिकेट प्रैक्टिस.
Bold Diaries: Virat Kohli and AB de Villiers PhotoshootWhen two of the biggest superstars come out of quarantine, they mean business! Schedule for today: Photoshoot, Ad shoots and then some proper cricket practice at Chepauk.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/4fnA2lLgFV
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 7, 2021
T-2 Days: Virat Kohli and AB de Villiers at RCB’s practice sessionFull squad training at Chepauk, and some pep talk from the experienced folks, catch what happened at yesterday’s practice session on @myntra presents Bold Diaries.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/RSXKv6xD6B
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 8, 2021
इस पूरे फोटोशूट के दौरान विराट कोहली, एब डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल मस्ती के मूड में नजर आए. आईपीएल 2021 में अपना अभियान शुरू करने से पहले खिलाड़ी मस्ती करते हुए दिखाई दिए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपना पहला मैच 9 अप्रैल को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है. यह टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच है और चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
IPL 2021 Royal Challengers Bangalore full squad: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, शाहबाज अहमद, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, काइल जेमीसन, डेनियल क्रिश्चियन.