नई दिल्ली. होली का त्योहार एक ऐसा उत्सव है जिसके रंग में क्या आम क्या खास सब सराबोर हो जाते हैं. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बाद ऐसा लग रहा है कि इस साल भी होली का रंग फीका पड़ने वाला है. बॉलीवुड स्टार्स का इस साल होली का क्या प्लान है वो तो बाद में पता चलेगा लेकिन हम आपके लिए कुछ थ्रोबैक फोटोज लेकर आए हैं जिन्हें देखकर आपको होली वाइब्स मिलने लगेंगी. (Instagram @KareenaKapoorKhan/PriyankaChopra/Bhumipednekar)