पुणे का सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को दुनिया की नंबर वन वैक्सीन कंपनी कहा जाता है. (फोटो साभार-News18)
Coronavirus Vaccine: अदार पूनावाला ने बीते 4 मार्च को कहा था अमेरिका द्वारा महत्वपूर्ण कच्चे माल के निर्यात पर प्रतिबंध से कोरोना वायरस टीके का उत्पादन और इसकी वैश्विक उपलब्धता बढ़ाने पर गंभीर असर पड़ सकता है.
दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने अमेरिकी रक्षा उत्पादन कानून का मुद्दा उठाया था, जिसकी वजह से भारत को अमेरिका से निर्यात होने वाले बैग, फिल्टर, विशेष तरह के रसायन, वैक्सीन के लिए कच्चा माल और अन्य महत्वपूर्ण सामानों की कमी से जूझना होगा. इसके बाद ही भारत ने इस मामले को अमेरिका के सामने रखा है.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने बीते 4 मार्च को विश्वबैंक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में साफ तौर पर कहा था अमेरिका द्वारा महत्वपूर्ण कच्चे माल के निर्यात पर प्रतिबंध से कोरोना वायरस टीके (कोविशील्ड) का उत्पादन और इसकी वैश्विक उपलब्धता बढ़ाने पर गंभीर असर पड़ सकता है.
इस बारे में जब बीते 12 मार्च को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जैक सुलिवेन से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई प्रतिबंध है.’ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा रक्षा उत्पादन कानून को लागू करने का मकसद अमेरिका में टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करना है, लेकिन इसका नतीजा दूसरों को भुगतना पड़ेगा, खासतौर पर भारत और दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता कंपनी एसआईआई को.ऐसा इसलिए क्योंकि यह कानून आपातकाल के दौरान अमेरिकी सरकार को प्रत्यक्ष औद्योगिक उत्पादन पर और नियंत्रण का अधिकार देता है. यह कानून कंपनियों को यह इजाजत देती है कि वह अमेरिकी राष्ट्रीय रक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सेवाओं और सामानों के लिए कॉन्ट्रैक्ट को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार करे. इसी वजह से यह कानून अमेरिका से भारत के लिए निर्यात होने वाले सामानों के लिए परेशानी खड़ी करता है.