इनके अलावा 60 साल से अधिक उम्र के 1,24,74,362 लाभार्थियों को और 45 से 60 साल उम्र के गंभीर बीमारी से जूझ रहे 23,86,568 लोगों को भी कोविड-19 का टीका लगाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, ‘‘देशव्यापी टीकाकरण अभियान के 60वें दिन (बुधवार को) शाम सात बजे तक टीके की 14,03,208 खुराक दी गई. इनमें से 12,10,498 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई, जबकि 1,92,710 स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यकत कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.’’ मंत्रालय के मुताबिक अंतिम रिपोर्ट देर रात तक आएगी.
पढ़ेंः WHO की चेतावनी- हर सप्ताह बढ़ रहे हैं कोरोना के 10% नए मामले
आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को जिन 2,10,498 लोगों को पहली खुराक दी गई, उनमें से 8,84,918 की उम्र 60 साल से अधिक थी, जबकि 2,60,160 ऐसे लोग थे जिनकी उम्र 45 से 60 साल के बीच थी और वे अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. गौरतलब है कि 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के साथ देशव्यापी टीकाकरण की शुरुआत हुई. दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों का भी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ.पढ़ेंः भारत में 1 दिन में दी गईं 30 लाख डोज, 50% फ्रंटलाइन वर्कर्स को अब तक नहीं मिला टीका
इसके अगले चरण में एक मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ.