(File Pic- ANI)
Kisan Andolan: किसान नेता दर्शन पाल ने कहा, ‘हम देश के लोगों से इस भारत बंद (Bharat Bandh) को सफल बनाने और उनकी ‘अन्नदता’ का सम्मान करने की अपील करते हैं.’
किसान नेता दर्शन पाल ने कहा, ‘हम देश के लोगों से इस भारत बंद को सफल बनाने और उनकी ‘अन्नदता’ का सम्मान करने की अपील करते हैं.’
हजारों किसान दिल्ली सीमा स्थित सिंघू, टिकरी और गाजीपुर में डेरा डाले हुए हैं. चार महीने से अधिक समय से कृषि कानूनों को रद्द करने और उनकी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) कानूनी गारंटी की मांग की जा रही है.
हम 26 मार्च को पूर्ण भारत बंद रखेंगे- बूटा सिंहइससे पहले किसान नेता बूटा सिंह बुर्जगिल ने कहा था: ‘कानूनों के खिलाफ हमारा विरोध चार महीने पूरे होने पर हम 26 मार्च को पूर्ण भारत बंद रखेंगे. शांतिपूर्ण बंद सुबह से शाम तक प्रभावी रहेगा.’ किसान नेताओं ने यह भी कहा कि 28 मार्च को ‘होलिका दहन’ के दौरान कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई जाएंगी.
आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने 26 मार्च को भारत बंद को समर्थन दिया है. दोपहर 1.00 बजे के बाद राज्य के सभी सरकारी संस्थान खुले रहेंगे और दोपहर में आरटीसी बसें चलेंगी. बंद के दौरान सभी आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं चलती रहेंगी.
वहीं व्यापारी इस भारत बंद में शामिल होंगे या नहीं, यह उन पर निर्भर है. महानगर व्यापर मंडल के महासचिव अशोक चावला ने बताया कि ‘भारत बंद’ के दौरान संघ तटस्थ रहेगा. चावला ने कहा कि कोई भी एसोसिएशन किसी को भी अपनी दुकानें बंद करने या उसे खुले में रखने के लिए मजबूर नहीं करेगा. व्यापारी अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं.