निकिता दत्ता कोरोना पॉजिटिव.(फोटो साभार :nikifying/Instagram)
बॉलीवुड स्टार्स के लिए कोरोना वायरस कहर बनकर टूट रहा है.एक के बाद एक लगातार सेलेब्स कोरोना से संक्रमित (Covid 19 Positive Bollywood stars) होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में नया नाम एक्ट्रेस निकिता दत्ता (Nikita Dutta) का है.
मीडिया की खबरों के मुताबिक, निकिता दत्ता मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट गैंग’ की शूटिंग के दौरान संक्रमित हुई हैं. निकिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ‘यह सब बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है, लेकिन एक्टिंग आपको धैर्य रखना सिखाता है. हम 2019 से फिल्म की शूटिंग करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें महामारी के कारण कई बार शेड्यूल रोकना पड़ा. हमने पिछले साल दिसंबर में शूटिंग फिर से शुरू की, लेकिन बॉस्को कोविड पॉजिटिव हो गए थे. इसके बाद आदित्य संक्रमित हुए और अब मैं कोविड पॉजिटिव हो गई हूं. मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है और मुझे 10 दिनों के बाद दोबारा टेस्ट कराने के लिए कहा गया है’.
निकिता दत्ता ने बताया कि ‘कुछ सीन की शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग काफी मुश्किल है. शॉट के समय एक्टर-एक्ट्रेस मास्क नहीं पहन सकते हैं. हमारी सुरक्षा क्रू मेंबर्स के कंधों पर टिकी हुई है. सैनिटइजर, मास्क और टेम्प्रेचर चेकिंग जैसे सुरक्षा सावधानियां हर जगह बरती जा रही है फिर भी लोग वायरस की चपेट में आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो निकिता दत्ता जल्द ही अभिषेक बच्चन के लीड रोल वाली फिल्म ‘द बिग बुल’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म ‘द बिग बुल’ 8 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.