मुंबई. सेलेब्स हो या आम इंसान हर किसी के पहचान उसके नाम से होती है. लेकिन कई बार नाम ऐसे होते हैं, जिसका सही उच्चारण जाने बिना लोग कुछ भी बोल जाते हैं और फिर उन्हें उसी गलत नाम से पुकारा जाने लगता है. हाल ही में आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने नाम का सही उच्चारण बताया और सभी से इसे सही तरीके से बोलने की अपील की. आयरा ही नहीं, दीपिका पादुकोण से दिशा पाटनी तक कई ऐसे सेलेब्स हैं जो कई बार अपने नाम का सहीं उच्चरण बता चुके हैं.