अर्जुन कपूर अपनी बहन जाह्नवी कपूर का बहुत ध्यान रखते हैं (फोटो साभारः Instagram/arjunkapoor/janhvikapoor)
हाल में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. फैंस जमकर उनकी फोटो पर कमेंट कर रहे हैं, लेकिन जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के कमेंट से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
अर्जुन और जाह्नवी ने अक्सर परफैक्ट भाई-बहन की जोड़ी बनने की कोशिश की है. मार्च में जाह्नवी के जन्मदिन पर, अर्जुन ने एक्ट्रेस के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, ‘मैं ज्यादा वादा नहीं कर सकता, पर इस तस्वीर की तरह आप जहां भी जाएं और जिस भी रास्ते पर चुनें, आपको हमेशा मेरा समर्थन और साथ मिलेगा.’

(फोटो साभारः Instagram/arjunkapoor/janhvikapoor)
हाल में अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा के साथ ईस्टर का जश्न मनाने उनके माता-पिता के घर गए थे. तब इस पॉवर कपल की फोटो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इस दौरान यह कपल बड़े स्टाइल में नजर आया था. काम की बात करें तो अर्जुन को आखिरी बार संदीप और पिंकी फरार में देखा गया था, जो पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जाह्नवी को हॉरर कॉमेडी ‘रूही’ में भी देखा गया था. उन्होंने ‘गुडलक जेरी’ की शूटिंग पूरी कर ली है.

(फोटो साभारः Instagram/arjunkapoor/janhvikapoor)
जाह्नवी ने एक पोस्ट में लिखा था, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. इस शूट के दौरान कई चीजें बदली हैं, विकसित हुई हैं और सीखा है. लेकिन इनसे गुजरते हुए मझे सेट पर आने से रोमांच मिलता था और सभी को देखती थी और उन्हें परेशान करती थी और उनके साथ हंसती थी और बिना थके साथ मिलकर काम करती थी, ताकि वह क्रिएट कर सकें जो हम सभी का उत्साह बढाए. मैं आप सभी को मिस करूंगी. यह तो बहुत छोटी बात है. हर चीज के शुक्रिया.’